गोहद। नगर की जनता को मिल रहे दूषित और जहरीले पानी के विरोध में गोहद नगर के युवाओं ने नगर पालिका परिषद में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जल विभाग प्रभारी अवधेश यादव को कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
युवाओं ने चेतावनी दी कि यदि 7 दिनों के भीतर नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं कराया गया और दूषित पानी के बिल माफ नहीं किए गए, तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
युवाओं की मांगें
1. शुद्ध पेयजल आपूर्ति: दूषित और जहरीले पानी की समस्या को तत्काल समाप्त कर नागरिकों को शुद्ध पानी प्रदान किया जाए।
2. दूषित पानी के बिल माफी: जो बिल दूषित पानी के लिए जारी किए गए हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से माफ किया जाए।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि
इस विरोध प्रदर्शन में हिमांशु विमल, योगेश पवैया, जैकी भटनागर, उमेश जाटव, गोलू डंगास, सुमीत सैनी, राजू जाटव, भोला जाटव, सचिन खरे, नितेंद्र भटनागर, योगेन्द्र समेत कई युवा उपस्थित रहे।
जनता की चेतावनी
अगर प्रशासन ने 7 दिनों में उचित कार्रवाई नहीं की तो नगरवासी सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दूषित पानी के कारण नागरिकों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है, और प्रशासन की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।