सडंक पर दौड़ रही सिटी बस में युवकों ने की गुंडागर्दी, ड्राइवर को लात-घुसों से पीटा

भोपाल । राजधानी भोपाल के 11 मिल इलाके में चलती सिटी बस में उस समय दहशत फैल गई जब दो युवक बस में चढ़े और ड्राइवर को लात-घुसों से पीटना शुरु कर दिया। अचानक हुई इस घटना से दहशत में आये मुसाफिर डर के मारे बस से उतरकर भागने लगे। बदमाशो की घटना बस में लगे सीसीटवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब पोने 2 बजे सिटी बस नंबर- एमपी 04 पीए 4424 सीहोर नाका से मंडीदीप की और जा रही थी। मिसरोद थाना इलाके में बस के पंहुचने पर प्राइवेट बस के दो कर्मचारी युवक सिटी बस में चढ़ गए। बस के अंदर जाते ही दोनो ने ड्राइवर विवेक उधावनी को लात-घुसों से पीटना शुरू कर दिया। दोनो युवक ड्रायवर सीट पर बैठे विवेक की लगातार पिटाई करते रहे। इस दौरान बस में मौजूद कंडक्टर आनंद कुमार भी डर के कारण ड्राइवर को बचाने आगे नहीं आया। मारपीट के बाद आरोपियो ने सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया। लेकिन कैमरा टूटने से पहले बदमाशो की मारपीट सेव हो गई थी। घटना से बस में सवार यात्री दहशत में आकर बस से उतरकर भागने लगे। घटना की शिकायत मिसरोद थाने में की गई है।

Exit mobile version