धूम धाम से मनाई गई भगवान महावीर की 2623वीं जयंती

धूम धाम से मनाई गई भगवान महावीर की 2623वीं जयंती
-गाजे-बाजे के साथ निकाली गई आकर्षक शोभायात्रा
गया । रविवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थकर 1008 भगवान महावीर स्वामी का 2623वें जन्म कल्याण महोत्सव के अवसर पर जैन धर्मावलंबियों द्वारा धूमधाम से मनाया। महावीर जयंती के उपलक्ष्य पर पूरे शहर में गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल भक्त शोभा यात्रा में भगवान महावीर के जयकार लगाते हुए चल रहे थे। प्रभात फेरी में आगे प्रभु महावीर के अष्टधातु की प्रतिमा शोभायमान थी। पुरषों ने सफेद तो महिलाएं पीली साड़ी पहनकर शोभायात्रा में शामिल हुईं।
जैन धर्म के 24वें व अंतिम तीर्थंकर महावीर जी का जन्म चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन हुआ था। जैन संप्रदाय के लिए महावीर जयंती बहुत ही खास मानी जाती है। गया के दिगंबर जैन समाज की शोभायात्रा शहर के रमना रोड, पीर मंसूर, कलेक्ट्रेट, केदारनाथ मार्केट, जीबी रोड कोतवाली चौक, लहेरिया टोला, बजाजा रोड,शहीद रोड,टावर चौक, किरानी घाट होते हुए वापस जैन मंदिर में आकर संपन्न हुई। जैन मंदिर में परंपरानुसार भगवान महावीर का महा मस्तकाभिषेक, शांति धारा का पाठ पूरे विधि विधान के साथ मंत्रोच्चारण पूर्वक किया गया। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में णमोकार महामंत्र का जाप भी किया गया। इसके बाद गुंबद शिखर पर ध्वज बंधन हुआ और सामूहिक ध्वज गीत गाया गया। जय महावीर त्रिशाला नंदन वीर के नारे से पूरा मंदिर गूंज उठा। समाज के लोगों ने भगवान महावीर के अहिंसा परमो धर्म जियो और जीने दो के बताए हुए मार्गों पर चलने का संकल्प किया। जैन समाज के बच्चों द्वारा भगवान महावीर के जीवन दर्शन पर आधारित संदेशो को पोस्टर के माध्यम से प्रसारित कर रहे थे।
इस पावन अवसर पर समाज के अध्यक्ष अजीत छाबड़ा, मंत्री हेमंत पाटनी, सहमंत्री अर्पित पाटनी, राजू गंगवाल, आशा सेठी, संतोषी गंगवाल, नीलम बड़जात्या, संध्या काला, अंजना जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज मौजूद थी।

Exit mobile version