29वें नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स खेल अवार्ड समारोह: 35 खेल हस्तियों को सम्मानित, संध्या अग्रवाल को लाइफटाइम अवार्ड

भोपाल: 29वें नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स खेल अवार्ड समारोह 2024 में खेल मंत्री विश्वास सारंग ने ओलंपियन विवेक सागर, शूटिंग ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पैरा ओलंपियन कपिल परमार, पैरा ओलंपियन रुबीना फ्रांसीस, प्राची यादव, पूजा ओझा सहित कुल 35 खेल हस्तियों को सम्मानित किया। इस समारोह में अर्जुन अवार्डी संध्या अग्रवाल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

समारोह का आयोजन समन्वय भवन सभागृह में हुआ, जहां श्रेष्ठ खिलाड़ी, प्रतिभा खिलाड़ी, कोच, खेल प्रमोटर, खेल पत्रकार, स्पेशल खिलाड़ी एवं विभिन्न खेल संस्थानों और स्कूलों को भी पुरस्कार मिले। इस अवसर पर विधायक भगवानदास सबनानी, महासिंह द्रोणाचार्य अवार्डी, डीसीपी रियाज इकबाल, पब्लिक वाणी के संपादक मृगेंद्र सिंह और यूको बैंक के प्रमुख लोकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

खेल पत्रकारों को भी मिलेगा सम्मान

खेल मंत्री विश्वास सारंग ने घोषणा की कि अब मध्यप्रदेश के खेल पत्रकारों को भी विक्रम अवार्ड में शामिल कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “खेल पत्रकारों का योगदान हमारे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण है।” मंत्री ने मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों की बढ़ती उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

समारोह का संचालन अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर दामोदर आर्य ने किया, जबकि आभार प्रकट इन्द्रजीत मौर्य ने किया। मृगेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे सम्मान समारोह से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा, और वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

खेल जगत में मध्यप्रदेश की पहचान बनाने की ओर बढ़ते हुए, यह समारोह न केवल खिलाड़ियों को सम्मानित करने का अवसर था, बल्कि यह खेल पत्रकारिता के महत्व को भी उजागर करता है।

Exit mobile version