एनसीएलएटी में मामले की सुनवाई सोमवार को
नई दिल्ली । एडटेक कंपनी बायजू के खिलाफ दिवालिया कार्रवाई शुरू हो गई है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने बीसीसीआई को 158 करोड़ रुपए का भुगतान न करने की वजह से बायजू का मैनेजमेंट रेजोल्यूशन प्रोफेशनल को सौंपा है। बायजू ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) से मामले की जल्द से जल्द सुनवाई की अपील की है। कार्रवाई के खिलाफ कंपनी के सीईओ बायजू रविंद्रन ने कहा है कि अगर यह एक्शन जारी रहा, बायजू बंद हो जाएगी और हजारों लोगों की नौकरियां छिन जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, बायजू रविंद्रन ने कोर्ट फाइलिंग में कहा है कि एडटेक दिग्गज बायजू के खिलाफ दिवालियापन की कार्यवाही से उस बहुत नुकसान हो सकता है। बायजू ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी को स्पॉन्सर किया था। बीसीसीआई (बीसीसीआई) ने दावा किया है कि कंपनी ने 158 करोड़ रुपए नहीं दिए हैं। एनसीएलटी ने मामले में कंपनी के बोर्ड को भंग कर बायजू रविंद्रन से मैनेजमेंट छीन लिया था। रेजोल्यूशन प्रोफेशनल ने कंपनी के ऑफिस का भी दौरा किया था।
बायजू को हाल के महीनों में कई झटके लगे हैं। वह कानूनी विवादों के अलावा कैश संकट का सामना कर रही है। हाल ही में कंपनी के निवेशकों ने बायजू को पद से हटाने के लिए वोट किया था। इसके अलावा कंपनी को बड़े पैमाने पर छंटनी भी करनी पड़ी है। उधर, बायजू लगातार अपने ऊपर लग रहे आरोपों से इंकार करती रही है। बायजू रविंद्रन ने एनसीएलएटी से मांग की है कि वह एनसीएलटी के आदेश को रद्द कर दे। वह 90 दिनों में बीसीसीआई का पैसा चुकाने को तैयार हैं। इस मामले की सुनवाई सोमवार को होने वाली है।