नई दिल्ली । सभापति बंसीलाल के महत्वपूर्ण सवाल के जवाब में, कृषि मंत्री ने कहा कि 2004-05 से 2013-14 के बीच में केवल 6 लाख 29 हजार मेट्रिक टन दलहन खरीदी जाती थी। लेकिन मोदी सरकार ने दलहन की खरीददारी को 25 गुना बढ़ाकर 1 करोड़ 70 लाख मेट्रिक टन कर दिया है।
### **दलहन की खरीददारी में वृद्धि**
कृषि मंत्री ने बताया कि बंसीलाल जी, जो कि विद्वान कृषक हैं, के सवाल के जवाब में हमारी सरकार ने दलहन की खरीददारी में अभूतपूर्व वृद्धि की है। मसूर, उडद और तुअर की पूरी मात्रा को मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर खरीदा जाएगा।
### **किसानों के लिए आश्वासन**
मंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार दलहन की पूरी मात्रा को खरीदने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को दलहन की पैदावार बढ़ाने की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है; सरकार इसे पूरी तरह से खरीदने का काम करेगी।