भोपाल: अमरकंटक ट्रेन के गार्ड ने अग्निशमन यंत्र से कोच के पहियों में लगी आग को बुझाया, बड़ा हादसा टला

भोपाल । भोपाल में रानी कमलापति से मिसरोद रेलवे स्टेशन के बीच अमरकंटक एक्सप्रेस के कोच नंबर B-3/B4 में तेज धुंआ निकलने की सूचना मिलने पर, ट्रेन के गार्ड सौरभ चौहान ने तत्काल क्रियान्वित होकर कोच के पहियों से आग को शांत किया। उन्होंने मिसरोद से ट्रेन को मंडीदीप रेलवे स्टेशन पर रोका, जहाँ रेलवे कर्मचारियों द्वारा कोचों की जांच की जा रही है। गार्ड सौरभ चौहान की सतर्कता के कारण ट्रेन में बड़ा हादसा होने से टल गया।

Exit mobile version