भोपाल: तीसरी बार भर्ती परीक्षा में असफल होने पर युवक ने की आत्महत्या

भोपाल ।  भर्ती परीक्षा में लगातार असफलता से डिप्रेशन में गए एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अवधपुरी थाना क्षेत्र के हरिजन मोहल्ला में रहने वाले 24 वर्षीय मनीष चौधरी ने यह कदम तब उठाया, जब वह तीसरी बार एचडीएफसी बैंक क्लर्क भर्ती परीक्षा में असफल हो गया।

तीन साल से कर रहा था परीक्षा की तैयारी

मनीष चौधरी मूल रूप से सीहोर के इंद्रा नगर का निवासी था और भोपाल में अपने मामा भान सिंह अहिरवार के घर रहकर बीएड और बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह पिछले तीन वर्षों से एचडीएफसी बैंक क्लर्क भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था, लेकिन लगातार असफल हो रहा था। 17 मार्च को आए रिजल्ट में भी वह पास नहीं हो सका, जिसके बाद से वह गमगीन और तनाव में था।


डिप्रेशन में जाकर उठाया खौफनाक कदम
सोमवार शाम 4 बजे मनीष ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक, रिजल्ट आने के बाद से ही वह चुप और परेशान था। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन आत्महत्या का कारण परीक्षा में असफलता और मानसिक तनाव माना जा रहा है।

पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। परिजनों और दोस्तों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, ताकि आत्महत्या के पीछे की सही वजह पता चल सके।

Exit mobile version