गोंदरमऊ, गांधीनगर क्षेत्र में युवक की चाकू मारकर हत्या
तीन आरोपी फरार, पुलिस ने सूचना देने वालों के लिए इनाम घोषित किया
जानकारी देने वाले का नाम रखा जाएगा गोपनीय
भोपाल । गांधीनगर थाना क्षेत्र के गोंदरमऊ में 3 मार्च की रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में तीन आरोपी फरार हैं। भोपाल पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए ₹30,000 का इनाम घोषित किया है।
फरार आरोपी:
राजकुमार सोलंकी, पिता राम सिंह सोलंकी, निवासी गोंदरमऊ, गांधीनगर, भोपाल
शुभम, पिता हरिओम, निवासी नई जेल रोड, बीडीए कॉलोनी, गोंदरमऊ, गांधीनगर, भोपाल
लक्की सोलंकी, निवासी गोंदरमऊ, गांधीनगर, भोपाल
हत्या का मामला और पुलिस जांच
आरोपीगण ने 3 मार्च की रात अपने दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और किसी भी प्रकार की सूचना देने पर ₹30,000 का इनाम देने की घोषणा की गई है। जानकारी देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
सूचना कहां दें?
📞 9479990547
📞 9584613507
भोपाल हत्या कांड: फरार आरोपियों पर ₹30,000 का इनाम घोषित
