खाद्यान वितरण योजना में बदलाव: गोविंद सिंह राजपूत ने की अनियमितताओं पर रोक की घोषणा

भोपाल: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने घोषणा की है कि अब खाद्यान्न वितरण योजना में हर माह की राशन सामग्री उसी माह वितरित की जाएगी, जिससे आगे की तारीख तक राशन के अग्रिम वितरण की अनियमितता पर रोक लगेगी।

मंत्री राजपूत ने बताया कि अगस्त माह से लागू इस व्यवस्था के तहत, अगस्त में 1 करोड़ 17 लाख 53 हजार पात्र परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई है। पहले जुलाई में 7 लाख 96 हजार परिवारों को अगस्त का राशन भी वितरित किया गया था।

**वन नेशन-वन राशन कार्ड के तहत वितरण:**

अगस्त में ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना के तहत मध्यप्रदेश में अन्य राज्यों के 3644 परिवारों और प्रदेश के 34 हजार 667 परिवारों ने राशन प्राप्त किया। अंतर्जिला पोर्टेबिलिटी से 14 लाख 38 हजार 630 परिवारों को भी राशन वितरित किया गया।

**सुनियोजित वितरण योजना:**

खाद्य मंत्री ने बताया कि राशन वितरण की सुनियोजित कार्य-योजना के तहत प्रमुख सचिव खाद्य, श्रीमती रश्मि अरुण शमी की अध्यक्षता में बैठक कर वितरण की व्यवस्था की गई। जिन जिलों में कमी थी, वहां 25 हजार 600 एमटी गेहूं और चावल का परिवहन किया गया। वृद्ध और दिव्यांग उपभोक्ताओं को घर जाकर राशन वितरित किया गया।

**मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना:**

अगस्त के लिए 252 प्रदाय केन्द्रों से गेहूं, चावल, नमक और शक्कर का परिवहन ‘मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत’ योजना के तहत 27 हजार 826 उचित मूल्य दुकानों तक किया गया। विलंब वाले जिलों में अतिरिक्त वाहनों से परिवहन कराया गया।

**राज्य स्तर पर निगरानी:**

राशन वितरण की निगरानी सप्ताह में दो बार वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। 6 माह से राशन न लेने वाले 1 लाख 74 हजार परिवारों के नाम उचित मूल्य दुकानों पर चस्पा किए गए। एसएमएस द्वारा 13 लाख 33 हजार 470 पात्र परिवारों को राशन प्राप्त करने के लिए सूचित किया गया।

**नई व्यवस्था के लाभ:**

नई राशन वितरण व्यवस्था से अब हर माह की राशन सामग्री उसी माह वितरित की जाएगी, जिससे अनियमितताओं पर रोक लगेगी और भंडारण की सुविधा बढ़ेगी। भारत सरकार द्वारा वितरित राशन सामग्री की मात्रा पर माहवार अनुदान राशि का भुगतान भी संभव होगा।

Exit mobile version