पति, देवर, सास के खिलाफ बहू ने दर्ज कराया आईटी एक्ट का मामला

भोपाल। ऐशबाग थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके पति, देवर और सास के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। शादी से पहले के एक विवाहिता के एक परिचित युवक ने उसके पति को पुराने वीडियो भेजे थे। आरोप है कि बाद में यह विडियो पति, देवर और सास ने अन्य लोगो को भेज दिए।
पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली विवाहिता ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की शादी के पहले उसकी एक युवक से पहचान थी। उसकी शादी अन्य युवक से होने पर परिचित युवक नाराज हो गया और उसने कुछ पुराने वीडियो उसके पति को भेज दिये थे। पति ने यह वीडियो अपने भाई और मां को भेज दिए। बाद में यही वीडियो पीड़ीता के देवर और सास ने मिलकर परिचितों को वाट्स एप पर भेज दिए। वीडियो वायरल होने से उसकी और उसके परिवार वालो की काफी बदनामी हुई, और वीडियो को लेकर उसके परिजनो सहित उसके पास लोगो के फोन आने लगे। समाज में बदनामी होने के कारण उसने पुलिस में लिखित शिकायत की थी। जॉच के बाद पुलिस ने सूजा, हारिश सहित महिला के खिलाफ आईडी एक्ट का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Exit mobile version