Uncategorized

जिला पुलिस अधीक्षक का अनोखा निर्देश, पढ़ें आदेश

जबलपुर। दीपावली पर्व पर जुआ खेलने की शिकायतों में बढ़ोतरी को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने विशेष निर्देश जारी किए हैं। इस आदेश के अनुसार, दीपावली से लेकर ग्यारस तक कोई भी जुआ रेड कार्रवाई बिना संबंधित राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी की अनुमति के बिना नहीं की जाएगी।

जुआ रेड की तैयारी में पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि आसपास कोई कुआं, तालाब, नहर या नदी नहीं हो। यदि ऐसा क्षेत्र पाया जाता है, तो वहां रेड नहीं की जाएगी। पुलिस की उपस्थिति केवल अहसास कराने के लिए होगी, ताकि जुआरी स्वंय ही मौके से भाग जाएं।

इसके अलावा, यदि किसी भवन के ऊपरी मंजिलों (पहली, दूसरी या तीसरी) पर जुआ खेले जाने की सूचना मिलती है, तो वहां भी सीधे रेड करने के बजाय, पुलिस की उपस्थिति से दबाव बनाकर जुआरियों को हटाने की रणनीति अपनाई जाएगी।

थानों में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को इस आदेश के बारे में ब्रीफ किया जाएगा, ताकि इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित हो सके।

Related Articles