भोपाल । राजधानी के शिवाजी नगर स्थित सात नंबर एवं 10 नंबर स्टॉप पर अतिक्रमण के कारण हो रहे ट्रैफिक जाम हो ठीक करने के लिए नगर निगम एवं ट्रैफिक की संयुक्त मुहिम चलाई गई l, जिसमें सात नंबर के लेफ्ट टर्न को क्लियर किया गया तथा 10 नंबर मार्केट के मुख्य बाजार पर दुकान के बाहर अतिक्रमण को अलग किया गया।