Uncategorized

होली से पहले भोपाल में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, होटल-ढाबों पर छापा

अवैध मदिरापान पर सख्ती, 29 मामले दर्ज
भोपाल । होली से पहले भोपाल जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने अवैध शराब सेवन और मदिरा कानूनों के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई की। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा और आबकारी कंट्रोलर एच. एस. गोयल के नेतृत्व में देर रात छापेमारी अभियान चलाया गया।

किन जगहों पर हुई कार्रवाई?

आबकारी विभाग ने अयोध्या नगर बायपास, रायसेन रोड क्षेत्र में स्थित रौनक ढाबा, राज दरबार, क्लाउड 11, PBR कैफे, आचमन, खुशी समेत कई होटल और ढाबों पर छापा मारा।

अवैध रूप से मदिरापान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
होटल/ढाबों के संचालकों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज
मदिरा दुकानों के आसपास खुले में शराब पीने वालों पर भी सख्त कार्रवाई

29 मामले हुए दर्ज

इस छापेमारी में कुल 29 मामले दर्ज किए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि होली के दौरान अवैध शराब बिक्री और सार्वजनिक मदिरापान पर निगरानी रखी जाएगी।

सख्ती जारी रहेगी – आबकारी विभाग

आबकारी कंट्रोलर एच. एस. गोयल ने कहा, “अवैध शराब सेवन और बिक्री पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। नागरिकों से अपील है कि वे कानूनी तरीके से मदिरा का उपभोग करें और नियमों का पालन करें।”

Related Articles