भोपाल रेलवे स्टेशन पर ‘किलाबंदी’ टिकट चेकिंग अभियान: 287 यात्री पकड़े गए, ₹1.40 लाख का जुर्माना वसूला

भोपाल, । भोपाल रेलवे स्टेशन पर आज सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ‘किलाबंदी’ टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वाले कुल 287 यात्रियों से ₹1,40,140/- का जुर्माना वसूला गया।
रेलवे प्रशासन का सख्त अभियान जारी
यह कार्रवाई मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के निर्देशन में की गई। अभियान के तहत वाणिज्य विभाग के 2 पर्यवेक्षक अरुण श्रीवास्तव और सुनील वर्गीस के नेतृत्व में 20 टिकट चेकिंग स्टाफ ने रेलवे स्टेशन के विभिन्न निकास द्वारों पर सख्ती बरती, ताकि कोई भी यात्री बिना टिकट बाहर न निकल सके।
अभियान के दौरान ये यात्रियों पकड़े गए:
बिना टिकट यात्रा: 105 यात्री पकड़े गए, जिनसे ₹58,990/- का जुर्माना वसूला गया।अनुचित टिकट पर यात्रा: 168 यात्रियों से ₹78,550/- का जुर्माना वसूला गया। बिना बुकिंग सामान और गंदगी फैलाने वाले यात्री: 14 यात्रियों से ₹2,600/- का जुर्माना लिया गया।
रेल प्रशासन की अपील
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने कहा कि यह अभियान यह सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया कि सभी यात्री उचित टिकट के साथ यात्रा करें। इससे न केवल रेल राजस्व में वृद्धि होती है, बल्कि यात्रियों के लिए सुगम, सुरक्षित और स्वच्छ यात्रा का माहौल भी तैयार होता है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि सही टिकट लेकर ही यात्रा करें।
प्रतीक्षा सूची ई-टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट पर यात्रा की अनुमति नहीं है। प्लेटफॉर्म में प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट अनिवार्य है। यात्री IRCTC वेबसाइट/एप और UTS एप के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं।