भोपाल । श्री हिंदू उत्सव समिति द्वारा 14 मार्च को भव्य होली चल समारोह का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को समिति पदाधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक में होली दहन, चल समारोह और रंग पर्व के सुचारू संचालन को लेकर चर्चा की गई। समिति के महामंत्री शरण खटीक ने बताया कि चल समारोह सुबह 11 बजे जुमेराती दयानंद चौक से प्रारंभ होगा और जनकपुरी में समापन होगा।
इस मार्ग से गुजरेगा होली चल समारोह
होली चल समारोह जुमेराती दयानंद चौक से शुरू होकर छोटे भैया कॉर्नर, घोड़ा नाका चौराहा, जैन मंदिर (इतवारा रोड), इतवारा चौराहा, चिंतामण चौराहा, कपड़ा मार्केट, चौक बाजार, लखेरापुरा, भवानी चौक और सिंधी मार्केट से होता हुआ जनकपुरी पहुंचेगा।
हुरियारों पर होगी रंगों की बौछार, DJ और झांकियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र
शरण खटीक ने बताया कि चल समारोह के दौरान प्रत्येक चौराहे पर हुरियारों पर टैंकरों से रंगों की बौछार की जाएगी। इसके अलावा, फूलों और रंगों से सजे वाहनों पर भोलेनाथ और राधा-कृष्ण के स्वरूप होली खेलते हुए नजर आएंगे। D.J. की धुनों पर लोग जमकर थिरकेंगे, जिससे पूरे शहर में रंगों का उल्लास देखने को मिलेगा।
नगर निगम से जल आपूर्ति की मांग
समिति ने नगर निगम प्रशासन से होली के दिन सुबह और शाम घरों में पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि लोग होली खेलने के बाद आसानी से सफाई कर सकें।
भोपाल में 14 मार्च को निकलेगा भव्य होली चल समारोह, हुरियारों पर होगी रंगों की बौछार
