भूपेंद्र सिंह के आरोपों पर हेमंत कटारे का जोरदार पलटवार

ब्रेकिंग न्यूज़: भोपाल। भोपाल में आज एक बार फिर राजनीतिक बयानबाज़ी का दौर गर्म हो गया। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के हालिया आरोपों पर कड़ा पलटवार करते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया।

कटारे ने कहा, “भूपेंद्र सिंह ने मेरे लगाए गए आरोपों का जवाब देने के बजाय केवल हवा-हवाई बातें की हैं। उनके बयानों में कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति भूपेंद्र सिंह के दबाव में हुई थी।

कटारे ने भूपेंद्र सिंह को उनकी पुरानी घोषणा याद दिलाते हुए कहा, “आपने कहा था कि सौरभ शर्मा के मामले में सबूत देंगे और अगर ऐसा नहीं हुआ तो आप राजनीति से संन्यास ले लेंगे। अब बताएं, आप राजनीति से कब संन्यास लेने वाले हैं?”

उन्होंने आगे कहा कि अगर भूपेंद्र सिंह सम्मानपूर्वक राजनीति से संन्यास नहीं लेते, तो उनकी पार्टी उन्हें भ्रष्टाचार के मामलों में बाहर कर देगी।

Exit mobile version