कुलपति प्रो. डॉ. के. जी.सुरेश ने की प्रशंसा,
भोपाल । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित नवीन परिसर माखनपुरम में हिंदी परिवार द्वारा निशुल्क प्याऊ एवं पक्षियों के लिए सकोरे लगाए गए। कुलपति प्रो डॉ के जी सुरेश ने हिंदी परिवार द्वारा किए गए प्रशंसनीय कार्य के लिए हिंदी परिवार के संस्थापक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के छात्र ओमकार अवस्थी एवं उनकी पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि गर्मियों के दिन में इंसानों एवं पक्षियों दोनों को बहुत प्यास लगती है, ऐसे में हिन्दी परिवार द्वारा इस तरह का उत्कृष्ट कार्य करना सराहनीय है। इस मौके पर कुलसचिव प्रो (डॉ) अविनाश वाजपेयी, सहायक प्राध्यापक डॉ. सतेन्द्र डहेरिया, राहुल खड़िया, लेफ्टिनेंट मुकेश चौरासे, सहायक प्रोग्रामर हेमेंद्र खरे, उपयंत्री मुकेश चौधरी, सुरेन्द्र धाकड़, देवेंद्र शर्मा एवं विद्यार्थी नीरज, प्रतीत, युवराज, ज्योतिर्मय, आर्यन,मनीष, रुचिल, केशव , हिमांशु, वरुण, अमन एवं अन्य विद्यार्थियों ने भी सकोरे लगाए।