भोपाल । ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के आव्हान पर न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये + डीए + मेडिकल आदि मांगों को लेकर दिनांक 31.07.24 को ईपीएस-95 पेंशनर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत के नेतृत्व में देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर भारत सरकार का पुनः ध्यानाकर्षण करने धरना देकर जंगी प्रदर्शन करेंगे।
मध्यप्रदेश ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन (इंटक) के प्रदेश महासचिव प्रवेश मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश से भी राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शशिभान सिंह भदौरिया के नेतृत्व में हजारों पेंशनर इस आंदोलन में भाग लेंगे। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा, चंबल, नर्मदापुरम, उज्जैन, खरगोन संभाग के विभिन्न जिलों से पेंशनरों का दिल्ली जाना प्रारंभ हो गया है।
संघर्ष समिति प्रदेश अध्यक्ष शशिभान सिंह भदौरिया ने पेंशनरों से पुनः अनुरोध किया है कि अपने हक की लड़ाई में सोचें नहीं, दिल्ली आएं! हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे! आपकी गरिमामयी उपस्थिति आंदोलन का अगला पड़ाव तय करेगी। यह गर्व की बात है कि हमारा नेतृत्व चमत्कृत नेतृत्व के धनी रि. कमांडर श्री अशोक राउत जी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेंद्र सिंह राजावत जी एवं उनकी टीम के हाथों में है, जो आंदोलन को निश्चित ही परिणाम तक पहुंचाएंगे।