लुधियाना । पंजाब के लुधियाना में मोती नगर इलाके के एक होटल में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया था। संदिग्ध हालात में युवक की मौत के 20 दिन की जांच के बाद पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पत्नी के बयानों पर मृतक की गर्लफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को बताया कि इंद्रा कॉलोनी के मृतक अनिल की पत्नी पिंकी ने बताया कि 16 अगस्त को उसके पति ने मोती नगर के होटल स्काई लाइन के कमरे में सुसाइड कर लिया था। अनिल के साथ उस समय कमरे में आरोपी महिला गुरमीत कौर थी। पिंकी ने कहा कि उसके पति को प्यार के झूठे जाल में गुरमीत कौर ने फंसाया। वह अक्सर उसे मिलने के लिए दबाव बनाती थी। वह उसके पति को धमकी देती थी। उसके पति को डराकर वह पैसे लेती थी। परेशान होकर उसके पति ने अपनी जीवन लीला समाप्त की। पत्नी पिंकी के बयानों पर पुलिस ने आरोपी गुरमीत कौर पत्नी तिरलोक गांव जगीरपुर के खिलाफ धारा 108 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।
मोती नगर इलाके में 16 अगस्त को अनिल और गुरमीत कौर नाम की महिला ने होटल में कमरा बुक किया था। देर शाम अनिल ने पंखे के साथ सुसाइड कर लिया। अनिल को फांसी पर लटका देख गुरमीत कौर चिल्लाई। कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल मैनेजर स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने होटल का दरवाजा खोला। अनिल रस्सी से लटका था। जिसके बाद पुलिस ने होटल के सीसीटीवी चैक कर जांच शुरू की। मृतक अनिल की पत्नी के बयानों पर पुलिस ने आरोपी गुरमीत कौर के खिलाफ केस दर्ज किया है।