गोहद । आज छोटी दीपावली के शुभ अवसर पर गोहद नगर के वार्ड नंबर 17 सुमेर कॉलोनी में शहीद विश्वभर दयाल जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किए गए। इस वर्ष से गोहद नगर में “एक दीप शहीदों के नाम” कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
इस कार्यक्रम में कई माननीय समाजसेवी और भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे, जिनमें श्री सुनील फौजी जी, श्री महेश करारिया जी, धर्मेंद्र सिंह तोमर फौजी, पुखराज भटेले जी (संस्थापक – व्यवस्था परिवर्तन गोहद), अरविन्द कुशवाह, शिवा पंडित, दीपक अर्गल, बंटी जादौन, हिमांशु विमल एवं शहीद के समस्त परिवार जन भी शामिल थे।
इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में देशभक्ति और एकता की भावना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
—