भारत के धुरंधर बल्लेबाज सहवाग बोले- बूढ़ा हो गया हूं अब कौन अफोर्ड करेगा

नई दिल्ली,। भारतीय क्रिकेट टीम के धुंआधार बल्लेबाज पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि वह अब बूढ़े हो गए हैं। उन्होंने फ्रेंचाइजी मालिकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इनमें से कोई भी उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता। यह बात दिल्ली टी20 प्रीमियर लीग की लॉन्चिंग के मौके सहवाग ने कही। उन्होंने कहा कि टी20 लीग के आने से युवाओं के पास अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला और यहां अच्छा प्रदर्शन कर वे नेशनल टीम में जगह बना सकते हैं। सहवाग ने कहा कि जब वे 18 साल के थे, तब आईपीएल जैसी कोई लीग नहीं खेली जाती थी।
वीरेंद्र सहवाग ने कार्यक्रम में कई सवालों के जवाब बेबाकी से दिए। उनसे जब पूछा गया कि क्या वह इस लीग में किसी टीम को कोचिंग देंगे तो उन्होंने कहा कि वह अब बूढ़े हो गए हैं। मैं इस लीग में तो नहीं खेल पाऊंगा। इस लॉन्च टीम का हिस्सा हूं इसलिए यहां हूं। मुझे नहीं लगता कि इनमें से कोई मुझे अफोर्ड कर पाएगा। दिल्ली टी20 प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाली छह टीमें सेंट्रल दिल्ली किंग्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, पुरानी दिल्ली 6, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और वेस्ट दिल्ली लायंस हैं। सहवाग से पूछा कि क्या जरूरत से ज्यादा टी20 लीग के आयोजन से युवा लाल गेंद प्रारूप से दूर हो रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मेरा बड़ा बेटा 17 साल का है और उसने दिल्ली अंडर 16 के लिए तीन दिवसीय क्रिकेट खेला, लेकिन ऐसे बहुत से लड़के हैं जो उस मौके का इंतजार कर रहे होंगे। जब हम 18 साल के थे तो आईपीएल नहीं था लेकिन, अब एक युवा आईपीएल खेलने के बारे में सोच सकता है, और डीपीएल आपको वह मौका प्रदान करेगा।
बता दें ऋषभ पंत इस लीग में अगर अपनी उपलब्धता के आधार पर कुछ मैच खेलने में कामयाब रहे तो सबसे बड़ा आकर्षण होंगे। इसमें शामिल अन्य बड़े नामों में इशांत शर्मा, हर्षित राणा, नवदीप सैनी और आयुष बडोनी है। लीग के लिए खिलाड़ियों को चार श्रेणियों में बांटा गया है जिसमें मार्की ए-ग्रुप में हर खिलाड़ी का वेतन 10 लाख रुपए होगा। विजेता टीम को एक करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

Exit mobile version