युवा मतदाताओं को जागरूक करने उनमें मतदान के प्रति रुझान पैदा करने और भोपाल मे वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन भोपाल द्वारा SVEEP के अन्तर्गत आयोजित कौन बनेगा वोटर नम्बर वन मल्टीमीडिया क्विज प्रतियोगिता आज शुक्रवार 19 अप्रैल 24 को 12 बजे से डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी कालेज में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय तैलंग डॉ.एस.के.मल्होत्रा विभाग प्रमुख गणित डॉ. हरजीत चीमा समाजशास्त्र विभाग प्रमुख अन्य सभी प्राध्यापकगण,स्वीप आइकॉन मि.प्रियांशु पांडे, मि. भरत सिंह रघुवंशी एवं युवा मतदाता (विद्यार्थी)सम्मिलित हुए कौन बनेगा वोटर नंबर 01 क्विज के विभिन्न चरणों को खेला गया जिसमें टॉप 10 विजेता प्रतिभागियों के नाम मेगा क्विज हेतु चयनित किए गए जिनके नाम निम्न हैं
खुशी सेन,पवन कुशवाह,सरस्वती,साक्षी कालरे,नीतू सतनामी, ऋषभ देव पांडे,राहुल अहिरवार,रिया सिंह, ऋषिका साहू, सौम्या चौधरी।
दर्शक दीर्घा से भी प्रश्न पूछे गए सही जवाब देने वालों के नाम लकी ड्रा हेतु लिए भेजे जाएंगे जो इस प्रकार हैं
डॉ. यू.पी. एस.गौर, डॉ.मलहोत्रा, डॉ.सुनीता वर्मा, डॉ.भारती गोस्वामी, डॉ. एस.डी. सिंह, डॉ. कल्पना कल्पना देव ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय तेलम में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मतदान करने हेतु शपथ दिलवाई गई।क्विज का संचालन रविकांत ठाकुर सहयोग मोहन मालवीय स्वीप टीम के द्वारा किया गया।