Uncategorized

कलेक्टर के निर्देश पर बालवाड़ी पुस्तक भण्डार सील

भिण्ड । कलेक्टर  संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर भिंड शहर स्थित बालवाड़ी पुस्तक भण्डार को सील कर दिया गया है।
कलेक्टर भिंड  संजीव श्रीवास्तव को लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी विशेष पब्लिकेशन की पुस्तके विक्री की जा रही है। और पालकों को उनको ले लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। इस संबंध पूर्व में ही निर्देश जारी किए जा चुके थे। इस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए की संबंधित पुस्तक विक्रेता पर कार्रवाई करे।
    जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल ने  मौके पर पहुंचकर  बालवाड़ी पुस्तक भण्डार को सील कर दिया। बालवाड़ी पुस्तक भण्डार पर एनसीईआरटीध्एससीईआरटी की पुस्तकें उपलब्ध नहीं पाई गईं। साथ ही अन्य प्रकाशकों की पुस्तकें भंडारित पाई गईं।

Related Articles