praja parkhi

कोलार गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की बहाली के लिए किया विरोध प्रदर्शन

एनपीएस और यूनाइटेड पेंशन स्कीम (UPS) के खिलाफ उठाई आवाज

भोपाल: पुरानी पेंशन बहाली के राष्ट्रीय आंदोलन के तहत 6 सितंबर को अंतिम दिन, कोलार गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर एनपीएस और यूनाइटेड पेंशन स्कीम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की बहाली की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु और प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के निर्देशानुसार किया गया। 

एनएमओपीएस (NMOPS) के मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी हीरानंद नरवरिया ने जानकारी दी कि 2 से 6 सितंबर तक देशभर में काली पट्टी बांधकर कर्मचारियों ने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का आरोप है कि नई पेंशन योजनाओं के तहत जमा लाखों रुपये वापस नहीं मिलेंगे और UPS में भी NPS की तरह कई कर्मचारी विरोधी प्रावधान शामिल हैं।

इस प्रदर्शन में अजाक्स और अपाक्स जैसे मान्यता प्राप्त संगठनों ने भी समर्थन दिया। प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया, संयोजक बाबूलाल मालवीय, सचिव रमेश पातिल, उपाध्यक्ष शेख मोहम्मद हनीफ और अन्य पदाधिकारियों ने 6 सितंबर तक काली पट्टी बांधकर काम करने की अपील की है।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से हीरानंद नरवरिया, सुरसुरी प्रसाद पटेल, सुरेश जाधव, संतोष चौहान, हरिचरण हजारिया, रामस्वरूप, विपिन दुबे और अन्य कर्मचारी शामिल हुए। इसके बाद आईएसबीटी कर्मचारियों द्वारा भी प्रदर्शन किया जाएगा।

Exit mobile version