लखनऊ: थाना जानकीपुरम पुलिस पर नाबालिग के साथ बर्बरता का आरोप

लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना जानकीपुरम पुलिस पर रैथा रोड के एक घर से नाबालिग बच्चे को निकालकर बुरी तरह मारने का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मियों ने बच्चे को बेतहाशा पीटा, जबकि उसकी मां ने छुड़ाने की कोशिश की। इस घटना ने कानूनी और मानवाधिकार मुद्दों को जन्म दिया है।

सवाल उठता है कि क्या पुलिस का नाबालिग बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार कानून की नजरों में उचित है? इस मामले की गहन जांच की जा रही है और पुलिस विभाग ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

देखें वीडियो लिंक https://x.com/tusharcrai/status/1826624442765902174?t=y5Td62uXqN3SgjpCoHe0Cg&s=08

Exit mobile version