वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कर रहा था पैसों की डिमांड
भोपाल । शहर के गांधी नगर थाना इलाके में 17 साल की नबालिग से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म के दौरान आरोपी ने उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया और फिर उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करते हुए दोबारा संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 17 साल की नाबालिग इलाके में रहती हैं। उसके माता-पिता मेहनत मजदूरी करते हैं। वहीं किशोरी भी पढ़ाई छोड़कर काम करने जाती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए नाबालिक की दोस्ती अयोध्या नगर में रहने वाले अलतमस नाम के युवक से हो गयी थी। जल्द ही उनके बीच फोन पर बातचीत होने लगी। इसी साल फ़रवरी माह में आरोपी है किशोरी से मिलने में पहुंचा था। नाबालिग के मिलने आने पर आरोपी उसे खेत में लेकर गया और वहां धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म कर डाल। ज़्यादती के दौरान उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया। बाद में परिवार वालो ने किशोरी को दूसरे शहर में रहने वाले रिश्तेदारों के पास भेज दिया था। किशोरी के शहर से जाने के बाद भी आरोपी नाबालिग से मोबाइल पर संपर्क करता रहा और ब्लैकमेल करते हुए उससे मोबाइल रिचार्ज कराता रहा। दो महीने पहले पीड़िता वापस भोपाल आई। तब आरोपी उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फिर से संबंध बनाने और पैसों की मांग करने लगा। तंग आकर पीड़िता ने परिजनों को सारी बात बताकर पुलिस में शिकायत कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उसके मोबाइल की जांच कर रही है।