Uncategorized
मध्यप्रदेश: डिजिटल ठगी से परेशान महिला शिक्षिका ने की आत्महत्या, रीवा में इलाज के दौरान मौत
रीवा के मऊगंज जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां डिजिटल ठगी और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर एक महिला शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली।
सूत्रों के अनुसार, महिला को ठगों ने डिजिटल गिरफ्तारी के नाम पर लगातार कई दिनों तक परेशान किया। पहले उनसे 25 हजार रुपये की रकम वसूली गई, लेकिन इसके बाद भी पैसे की मांग जारी रही। ठगी और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने जहर खा लिया।
महिला को गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ठगों का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।