राम नवमी पर कृष्ण से किया विवाह , बारात व्रदावन आई

भोपाल । जहां एक तरह समस्त भारतवर्ष में मर्यादा पुरदोत्तम राम का प्रकोटत्सव मनाया जा रहा था वहीं दूसरी तरफ अनोखी तरह का कृष्ण  जी से विवाह भी किया जाने की तैयारी हो रही थी । यह विवाह मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार
भगवान श्रीकृष्ण ने ग्वालियर की 23 वर्षीय शिवानी परिहार की मांग भरी, सात फेरे लेकर विवाह रचाया और शिवानी ने अपना पूरा जीवन उनके चरणों में सौंप दिया। शिवानी से शादी के लिए भगवान लड्‌डू गोपाल मथुरा-वृंदावन से बारात लेकर ग्वालियर आए थे। शादी भी वृंदावन से आए पंडित ने पूरे रिति रिवाज से कराई है।

आज हुई एक अनोखी शादी में इस बच्ची ने भगवान श्री कृष्ण से विवाह रचाया यह भगवान ने इसके कई ऐसे काम किया के मरते मरते बची, तो इसे लगा कि जो प्रभु हमारे लिए ऐसा कर सकता है तो क्यों ना हम उसी को ही अपना जीवन साथी बने और यह अनोखा विवाह ग्वालियर में बहुत विरोध के बाद संपन्न हुआ।

Exit mobile version