मुंबई । सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस कहती हैं- ‘वो मेरी पहली बच्ची है, अब जब भी मेरा बच्चा होगा वो दूसरा होगा। क्योंकि वो मेरी पहली औलाद है। क्योंकि आप ऐसा बॉन्ड डेवलप कर लेते हैं। वो मुझे यशना कहती है कहती है। वो बहुत अच्छी है और बस आंखों से ही बोलती है। उससे सीखना बहुत खूबसूरत है, उस नादान को नहीं पता कि उसने मुझे सिखाया है।’ मृणाल ठाकुर जिसको अपनी पहली संतान के रूप में स्वीकार कर चुकी हैं। उनकी उम्र 8 साल है। आप अगर सोच रहे हैं कि हो सकता है एक्ट्रेस ने बेबी को गोद लिया हो। तो आपको बता दें कि ये बच्ची न तो गोद ली गई है और न ही मृणाल ने बच्ची को जन्म दिया है। ये बच्ची बल्कि चाइल्ड एक्ट्रेस कियारा खन्ना हैं। मृणाल ने कियारा के साथ साउथ स्टार नानी की फिल्म ‘हाय नन्ना’ में काम किया था। इस फिल्म में मृणाल ‘यशना’ के रोल में नजर आई थीं और कियारा ने ‘माही’ का किरदार निभाया था।
फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो शादी से पहले मां बनीं और उन्होंने दुनिया के सामने इसे खुशी-खुशी स्वीकार भी किया। 32 साल की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी अभी तक शादी के बंधन में नहीं बंधी हैं। लेकिन एक बेटी की मां बन गई हैं। ये बात सुनने में जरूर अजीब है, लेकिन ये सच है कि वह 8 साल की एक बच्ची की मां बन गई हैं। उन्होंने खुद ये स्वीकार किया कि अब जो भी बच्चा दुनिया में आएगा वो उनका दूसरा बच्चा होगा। मृणाल ठाकुर ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बात की थी, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। मृणाल ठाकुर का नाम कुशाल टंडन, सिंगर बादशाह, सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे स्टार्स के साथ जुड़ चुका है। पिछले दिनों खबर थी कि विराट कोहली के प्रति वह भावनाएं रखती थीं। लेकिन उन्होंने इन खबरों को खंडन करते हुए ऐसे खबरों को न चलाने की अपील करते हुए लिखा ‘स्टॉप इट ओके’। इन खबरों को बीच अब वो वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक नन्ही बच्ची को अपना बताते हुए कहती है कि वो मेरा पहला बच्चा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को खुद कियारा ने शेयर किया था, जिस को लोग फिर से पसंद कर रहे हैं। वीडियो पर मृणाल ने भी रेड इमोजी शेयर की थी।