नगर निगम ने सीवेज लाइन की बंद, घरों में भर रहा है गंदा पानी 

4 महीने से हो रहे हैं परेशान.

भोपाल । नगर निगम के द्वारा सीवेज की पाइप लाइन बंद करने से गंदा पानी घरों में भर रहा है। यह समस्या वार्ड नंबर 82 जोन नंबर 18 में विगत चार महीने से बनी हुईं लेकिन निगम के कर्मचारियों द्वारा समस्या का निदान अभी तक नहीं किया गया । इस बात की जानकारी समाज सेवी उमाशंकर तिवारी ने दी। उन्होंने आगे बताया कि  कोलार क्षेत्र की कनक अपार्टमेंट B सेक्टर वार्ड नंबर 82 जोन नंबर 18 में सीवेज कनेक्शन चार महीने पहले काट दिया गया था । इस वजह से यह सीवेज की समस्या उत्पन्न हुई।  रहवासी परेशान हो रहे हैं । सीवेज का पानी घर में भर रहा है लैट्रिन बाथरूम नहीं जा पा रहे । अपार्टमेंट में रहने वाले नगर निगम में कई बार आवेदन दिए कोई सुनने को तैयार नहीं है। 

Exit mobile version