Uncategorized

एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में नेतृत्व का नया युग: श्री जूड गोम्स बने नए एमडी और सीईओ

मुंबई: एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) की मंजूरी के बाद श्री जूड गोम्स को अपने नए प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया है। श्री जूड गोम्स को बीमा और बैंकिंग क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों का समृद्ध अनुभव है, जिसमें उन्होंने स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न वरिष्ठ पदों पर कार्य किया है।

श्री गोम्स ने फिलीपींस में मैनुलाइफ चाइना बैंक के सीईओ और श्रीलंका में यूनियन एश्योरेंस पी.एल.सी. के सीईओ के रूप में सफल कार्यकाल पूरा किया है। इसके अलावा, वे वियतनाम में मैनुलाइफ के मुख्य साझेदारी वितरण अधिकारी और हांगकांग में HSBC के मुख्य कार्यालय में भी महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे हैं। श्री गोम्स भारत की पहली निजी जीवन बीमा कंपनी, एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस की स्थापना करने वाली मुख्य टीम के सदस्य थे और भारत में HSBC कैनरा ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्योरेंस के संस्थापक सदस्य भी रहे हैं। हाल ही में, वे एजेस में क्षेत्रीय निदेशक, व्यवसाय विकास के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

अपनी नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए श्री जूड गोम्स ने कहा, “एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस में एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी संभालना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं टीम के साथ मिलकर, हमारे सिद्धांत ‘केयर, डेअर, डिलीवर और शेयर’ के तहत काम करने और कंपनी को नए आयाम तक पहुँचाने के लिए तत्पर हूँ। हम बीमा क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेंगे और अपने सभी हितधारकों के लिए बेहतरीन सेवाएं प्रदान करेंगे।”

एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने श्री जूड गोम्स का दिल से स्वागत किया है और उनके नेतृत्व में कंपनी को एक नए और रोमांचक दौर में प्रवेश करने की शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles