NSUI की अनोखी पहल: एंबुलेंस सेवा से छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएगी टीम

भोपाल । ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) के कारण राजधानी भोपाल के कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा, जिससे 10वीं, 12वीं और आरजीपीवी के हजारों विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मुश्किलें हो सकती हैं। इस स्थिति को देखते हुए NSUI ने अनोखी पहल करते हुए छात्रों के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।

NSUI का हेल्पलाइन नंबर जारी, हर छात्र को मिलेगी मदद

NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने हेल्पलाइन नंबर 9669083153 जारी करते हुए कहा, “यदि किसी छात्र-छात्रा को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में समस्या होती है, तो वे इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। NSUI की टीम एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में मदद करेगी।”

GIS के चलते बाधित होगी परीक्षा, सरकार पर NSUI का हमला

रवि परमार ने मध्य प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “भाजपा सरकार की प्राथमिकता GIS का दिखावा है, जबकि NSUI की प्राथमिकता छात्रों का भविष्य है।” उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह विद्यार्थियों की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं।

NSUI ने 24-25 फरवरी की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया।
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) को भी परीक्षाएं रद्द करने के लिए ईमेल भेजा गया है।

क्यों चुनी गई एंबुलेंस सेवा?

परमार ने कहा, “अवरुद्ध मार्गों पर पुलिस एंबुलेंस को नहीं रोकेगी, इसलिए छात्रों को समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए हमने एंबुलेंस सेवा शुरू की है।”

चेतावनी: अगर छात्र वंचित रहे तो होगा उग्र प्रदर्शन

रवि परमार ने कहा, “अगर एक भी छात्र परीक्षा से वंचित रहा तो इसके लिए स्कूल शिक्षा मंत्री जिम्मेदार होंगे। NSUI उनके बंगले का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करेगी।” NSUI ने साफ किया कि छात्रहित से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर हर संभव कदम उठाया जाएगा।

Exit mobile version