दिवाली की रात पिपलानी में फटाके की आवाज के बीच चली गोली, CCTV में कैद हुई घटना

भोपाल । भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में दिवाली की रात फटाकों की आवाज के बीच गोली चलने का मामला सामने आया है। पिपलानी के लक्ष्मी नगर इलाके में पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मां और बेटे के साथ जमकर मारपीट की गई। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें दिनेश सिंह नामक व्यक्ति को गोली चलाते हुए देखा जा सकता है।

इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

भोपाल #दिवाली #पिपलानी_गोलीकांड #लक्ष्मी_नगर #CCTV

https://www.prajaparkhi.page/wp-content/uploads/2024/11/VID-20241105-WA0047.mp4

Exit mobile version