बोनस न मिलने पर आउटसोर्स कर्मचारी मनाएंगे काली दिवाली, दीपावली के बाद करेंगे आंदोलन

भोपाल। आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई और प्रमुख सलाहकार अरुण वर्मा ने बताया कि श्रमायुक्त के आदेश के बावजूद निगम, मंडल, बोर्ड, परिषद और सहकारी संस्थाओं में आउटसोर्स, अंशकालीन और दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों को बोनस का भुगतान नहीं किया गया है। चौकीदारों और भृत्यों सहित इन कर्मचारियों में इस उपेक्षा को लेकर भारी असंतोष है। इसके विरोध में प्रदेशभर के 10,000 से अधिक आउटसोर्स, संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी इस साल काली दिवाली मनाएंगे।

अनिल बाजपेई और वरिष्ठ कर्मचारी नेता अरुण वर्मा ने सभी संबंधित प्रबंध संचालकों से आग्रह किया है कि श्रमायुक्त के निर्देशों का पालन करते हुए दीपावली से पहले कर्मचारियों को बोनस का भुगतान सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दीपावली तक बोनस नहीं दिया गया, तो कर्मचारी “नींद हराम आंदोलन” छेड़ देंगे।


Exit mobile version