भोपाल। सेवानिवृत्त अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल बाजपेई और महासचिव अरुण वर्मा ने निगम मंडलों, बोर्ड, परिषदों, प्राधिकरणों और सहकारी संस्थाओं के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए 7वें वेतनमान के एरियर्स का भुगतान न होने पर कड़ा विरोध जताया है।
फेडरेशन ने बताया कि जनवरी 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को 8 वर्षों बाद भी 7वें वेतनमान के एरियर्स का भुगतान नहीं किया गया है, जबकि वेतनमान का भुगतान पहले ही हो चुका है। इस दौरान कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मृत्यु भी हो चुकी है, जिससे कर्मचारियों में गहरा असंतोष है। उनका सवाल है कि क्या उन्हें एरियर्स का भुगतान मृत्यु के बाद ही मिलेगा?
फेडरेशन के नेताओं ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से अनुरोध किया है कि सभी सेवानिवृत्त और वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों को तत्काल 7वें वेतनमान के एरियर्स का भुगतान किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे धरना प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे, साथ ही हाई कोर्ट में याचिका भी दायर की जाएगी। इस स्थिति की पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रबंधन की होगी।