praja parkhi

सेवानिवृत कर्मचारियों ने रामनवमी पर लिया इच्छा मृत्यु का संकल्प

भोपाल। एनपीएस योजना के तहत सेवानिवृत हुए कर्मचारी राष्ट्रपति को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन योजना (ओ पी एस) का लाभ ना देने की विरोध में इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे। यह निर्णय मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के नेतृत्व में आज रामनवमी को भगवान राम के छायाचित्र के समक्ष संकल्प लेकर सेवानिवृत कर्मचारियों ने लिया है।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि तत्कालीन केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को नई पेंशन योजना में बड़े फायदे का मायाजाल दिखाकर कर्मचारियों के ऊपर न्यू पेंशन योजना( एनपीएस) जबरदस्ती लागू कर दी थी नई पेंशन योजना में सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के बराबर पेंशन और उसके बराबर ही जमा पैसा मिलने का वादा किया था नई पेंशन योजना में कर्मचारी के वेतन से प्रतिमान 10% राशि जमा होती है और 14% प्रतिशत राशि सरकार अपने अंशदान के रूप में जमा करती है लेकिन सेवा निवृत्त होने के बाद एनपीएस योजना के तहत सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को किसी प्रकार का लाभ केंद्र सरकार के वादे के मुताबिक नहीं मिला है।

एनपीएस योजना के तहत सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को ना तो एनपीएस में जमा पूरा पैसा  मिला है और ना ही जीवन जीने लायक पेंशन मिल रही है न्यू पेंशन  योजना के तहत सेवा निवृत्त हुए कर्मचारियों को मात्र हजार या ₹1500 रुपए पेंशन के रूप में एनएसडीएल कंपनी एनपीएस योजना के तहत दे रही है एनपीएस योजना के तहत सेवानिवृत हुए कर्मचारी दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है एनपीएस योजना ने शिवानी विकास वालियों के बुढ़ापे का सहारा छीन लिया हैएनपीएस योजना में
सेवानिवृत कर्मचारियों को ना तो परिवार बराबर सहयोग दे रहा है और ना ही वह अपना बीमारी का इलाज ही कर पा रहे हैं इसलिए एनपीएस योजना के तहत  सेवानिवृत्ति हुए कर्मचारियों ने अब  इच्छा मृत्यु की स्वीकृति  महामहिम राष्ट्रपति से मांगने का अंतिम फैसला लिया है।
                           

Exit mobile version