साध्वी प्राची का विवादित बयान: लॉरेंस बिश्नोई को बताया ‘असली गांधीवादी’ और मासूम बच्चा

मुजफ्फरनगर: हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने अपने एक बयान से नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को न केवल “मासूम बच्चा” कहा, बल्कि उसे “असली गांधीवादी” भी बताया। बिश्नोई वही गैंगस्टर है, जिस पर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के आरोप हैं।

प्रकृति प्रेम को बताया गांधीवाद का प्रतीक

मीडिया से बातचीत में साध्वी प्राची ने सफाई दी कि वह किसी अपराधी का समर्थन नहीं कर रहीं। उन्होंने कहा, “बिश्नोई समाज जीवों और प्रकृति की पूजा करता है, और महात्मा गांधी भी जीवों के प्रति प्रेम का संदेश देते थे। इसी कारण लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान के खिलाफ बोल रहा है।” साध्वी प्राची के इस बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है।

19 अक्टूबर के मुस्लिम प्रदर्शन पर साध्वी का बयान

साध्वी प्राची ने मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में 19 अक्टूबर को हुए मुस्लिम समुदाय के प्रदर्शन पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह प्रदर्शन मुजफ्फरनगर को दहलाने की साजिश का हिस्सा था और कहा कि ऐसी साजिशों से सतर्क रहने की जरूरत है।

राजनीतिक बवाल की आशंका

साध्वी प्राची के बयान पर तीखी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। उनके इस बयान को लेकर सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से विरोध की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, लॉरेंस बिश्नोई को लेकर इस तरह का समर्थन भावी राजनीतिक विवाद को जन्म दे सकता है।

Exit mobile version