सैनी इंडिया ने SKT105E पेश किया

यह खनन क्षेत्र में क्रांति के लिये भारत का पहला स्‍थानीय रूप से निर्मित और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ओपन कास्‍ट माइनिंग ट्रक है

पुणे । कंस्‍ट्रक्‍शन और माइनिंग इक्विपमेंट बनाने वाली, दुनिया की प्रमुख कंपनी सैनी इंडिया ने SKT105E इलेक्ट्रिक डम्‍प ट्रक पेश किया है। यह ट्रक एकदम अनूठ है, जिसका उत्‍पादन स्‍थानीय रूप से भारत में होगा। सैनी के पोर्टफोलियो में शामिल किया गया यह नया ट्रक देश के खनन उद्योग में एक महत्‍वपूर्ण मील का पत्‍थर है। अनावरण समारोह का आयोजन सैनी इंडिया की अत्‍याधुनिक फैक्‍ट्री में हुआ। वहाँ सैनी इंडिया एवं साउथ एशिया के वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री दीपक गर्ग, माननीय अतिथि‍ और उद्योग के पेशेवर लोग मौजूद थे।
SKT105E इलेक्ट्रिक डम्‍प ट्रक खनन प्रौद्योगिकी में एक नये युग का प्रतिनिधित्‍व करता है। इसमें स्‍थानीय विशेषज्ञता का संयोजन वैश्विक नवाचार से किया गया है। ओपन-कास्‍ट माइनिंग ऑपरेशंस की मुश्किल मांगों को पूरा करने के लिये बना, यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ऑफ-हाइवे डम्‍प ट्रक बेजोड़ ऊर्जा क्षमता और किफायत देता है। 70 टन की प्रभावशाली पेलोड क्षमता के साथ यह देशभर में खनन उद्यमों के लिये एक दमदार संपत्ति है।
लॉन्‍च इवेंट में सम्‍बोधित करते हुए, श्री दीपक गर्ग ने भारत में पर्यावरण की रक्षा करने वाली खनन प्रणालियों के लिये SKT105E का महत्‍व बताया। उन्‍होंने कहा, ‘‘SKT105E सैनी इंडिया और भारतीय खनन उद्योग के लिये एक ऐतिहासिक पल लेकर आया है। उत्‍पादन को स्‍थानीय बनाकर और अत्‍याधुनिक इलेक्ट्रिक टेक्‍नोलॉजी पेश करते हुए, हम न केवल परिचालन क्षमता को बढ़ा रहे हैं, बल्कि संवहनीय विकास के लिये देश की सोच में योगदान भी दे रहे हैं।’’
Exit mobile version