भिंड जिले के गोहद के एंडोरी थाना क्षेत्र में ग्राम मनोहर पूरा में एक शादी में हुई छेड़छाड़ के बाद एक हमले में लोगों ने हथियारों से पीड़ित पक्ष पर लाठी, डंडों और भाला सरिया से जमकर मारपीट की। इस हमले में सात लोग घायल हो गए, जिनमें कमलनकीशोर और सुनील को गंभीर हालत में ग्वालियर रिफर किया गया है, जबकि अन्य लोगों का उपचार गोहद में जारी है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर और आरोपियों पर कार्रवाई की शुरुआत की है।