श्रीकृष्ण जन्मोत्सव: चांदी के झूले में झूलेंगे कान्हा, भजन संध्या का आयोजन

भोपाल। अशोका गार्डन की सुभाष कॉलोनी स्थित मां भवानी शिव हनुमान मंदिर में 26 अगस्त की शाम 7 बजे से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर कान्हा को चांदी के झूले में झुलाया जाएगा और भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में माताएं देवकी का रूप धारण कर बधाई गीत गाएंगी, जिससे उत्सव की रौनक और भी बढ़ जाएगी।

मंदिर को खूबसूरत फूलों से सजाया जाएगा और भगवान श्रीकृष्ण की आकर्षक झांकी तैयार की जाएगी। श्रद्धालु भगवान को सुंदर आभूषण पहनाकर उनकी आराधना करेंगे। म्यूजिकल ग्रुप द्वारा श्रीकृष्ण के स्वरूप में भव्य झांकी की प्रस्तुति भी दी जाएगी, जो श्रद्धालुओं के लिए खास आकर्षण का केंद्र होगी।

समिति के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण को चांदी के पालने में झुलाया जाएगा और 56 भोग लगाए जाएंगे। माखन मिश्री का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया जाएगा। समिति के सदस्य श्रीकांत अवस्थी, प्रेम नारायण कपूर, राम रतन बघेल, धीरेंद्र सिंह चौहान, मनोज ठाकुर, कृष्ण पाल सिंह परिहार, दिलीप सिंह परिहार, प्रेम सिंह रघुवंशी, देवेंद्र पटेल आदि ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होकर इस भव्य आयोजन का आनंद उठाने के लिए आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

Exit mobile version