6 सितंबर से 17 तक निरस्त है मालवा एक्सप्रेस
भोपाल । कटरा से चलकर इंदौर जा रही मालवा एक्सप्रेस के एक बोगी में सीहोर रेलवे स्टेशन के पास अचानक से धुआं निकलने लगा। धुआं निकलता देख यात्रियों में भी दहशत का माहौल निर्मित हो गया। सीहोर रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा सुधार कार्य किया गया, जिसके बाद ट्रन आगे बढ़ सकी।
बता दें मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में पचामा से सीहोर के बीच बोगी क्रमांक एस-3 के पहियों के पास से अचानक से धुआं निकलने लगा। यह देख यात्रियों में भी दहशत का माहौल निर्मित हो गया। अगले ही सीहोर रेलवे स्टेशन पर मालवा एक्सप्रेस के स्टॉप के रेलवे कर्मचारियों द्वारा सुधार कार्य किया गया। बताया जा रहा है कि ब्रैक चिपकने की वजह से पहिए में से धुआं निकल रहा था, जिसे कर्मचारियों द्वारा सुधारा गया। रतलाम रेलवे जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि ब्रेक जाम हो गए, सुधार कार्य के बाद ट्रेन इंदौर के लिए रवाना हुई।
17 तक निरस्त है मालवा एक्सप्रेस
बता दें उत्तर रेलवे के पलवल रेलवे स्टेशन पर रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्री.नॉन और नॉन.इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। यह कार्य पलवल और न्यू पृथला डीएफसीसी यार्ड के बीच रेल संपर्क के लिए किया जा रहा है, जिसके कारण 6 सितंबर से 17 सितंबर तक गाड़ी संख्या 12919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा मालवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 5 सितंबर से 16 सितंबर तक निरस्त रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12920 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 6 सितंबर से 17 सितंबर तक निरस्त रहेगी।