Sonam Bajwa will be seen with Tiger Shroff in Baaghi 4, Sajid Nadiadwala’s new action film announced बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के साथ दिखेंगी सोनम बाजवा, साजिद नाडियाडवाला की नई एक्शन फिल्म की घोषणा
Sonam Bajwa will be seen with Tiger Shroff in Baaghi 4, Sajid Nadiadwala’s new action film announced बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के साथ दिखेंगी सोनम बाजवा, साजिद नाडियाडवाला की नई एक्शन फिल्म की घोषणा
Sonam Bajwa will be seen with Tiger Shroff in Baaghi 4, Sajid Nadiadwala’s new action film announced पंजाबी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री सोनम बाजवा को बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला है। उन्हें निर्माता साजिद नाडियाडवाला की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ के लिए साइन किया गया है। इस फिल्म में सोनम, टाइगर श्रॉफ के साथ मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी।
फिल्म की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है। टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनम बाजवा का ‘बागी फ्रेंचाइजी’ में स्वागत करते हुए लिखा, “रिबेल फैमिली के नए सदस्य का स्वागत! बागी यूनिवर्स में सोनम बाजवा को पाकर रोमांचित हूं।” इसके बाद नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने भी आधिकारिक घोषणा करते हुए लिखा, “हाउसफुल यूनिवर्स से लेकर बागी 4 तक, सोनम बाजवा ने शो में महफिल लूटने की पूरी तैयारी कर ली है।”
‘बागी 4’ का निर्देशन कन्नड़ सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक ए. हर्षा कर रहे हैं, जिन्होंने ‘बिरुगाली,’ ‘चिंगारी’ और ‘भजरंगी’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम बाजवा जल्द ही सेट पर अपनी भूमिका निभाने के लिए शामिल होंगी।
फिल्म रिलीज डेट: यह धमाकेदार एक्शन फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
‘बागी’ फ्रेंचाइजी का इतिहास
बता दें कि ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2016 में हुई थी, जिसमें टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद ‘बागी 2’ (2018) और ‘बागी 3’ (2020) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। अब ‘बागी 4’ से इस सीरीज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी हो रही है।
टाइगर श्रॉफ ने पहले ही फिल्म के बारे में संकेत देते हुए कहा था कि ‘बागी 4’ एक गहरे भावनात्मक और रोमांचक मिशन पर आधारित होगी।