मुरैना: बिना सूचना थाना छोड़कर गए टीआई, एसपी ने लिया सख्त एक्शन, किया सस्पेंड

मुरैना। जिले में अनुशासनहीनता पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने एक थाना प्रभारी (टीआई) को निलंबित कर दिया है। टीआई बिना किसी सूचना के अपने थाना क्षेत्र से बाहर घूमते पाए गए, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई।

बिना सूचना गैरहाजिर रहना पड़ा भारी

सूत्रों के अनुसार, संबंधित थाना प्रभारी बिना अनुमति के अपने पद से अनुपस्थित थे। एसपी ने जब मामले की जांच कराई, तो पाया गया कि टीआई अपने कार्यक्षेत्र से बाहर घूम रहे थे। इसे कर्तव्य में लापरवाही मानते हुए तत्काल सस्पेंड कर दिया गया।

एसपी ने दी सख्त चेतावनी

एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बिना सूचना और अनुमति के थाना क्षेत्र छोड़ने पर सख्त कार्रवाई होगी। अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिसकर्मियों को चेतावनी

इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य पुलिसकर्मियों को भी संदेश दिया गया है कि ड्यूटी में लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Exit mobile version