praja parkhi

जुमेराती में पार्किंग और यातायात से परेशान हुए व्यापारी, जगह बदलने के लिए लगाई गुहार

भोपाल। शहर के जुमेराती क्षेत्र में वाहनों की  पार्किंग और सड़क जाम से 60 से 65 व्यापारी परेशान हैं। यहां पर उनके समान से भरा हुआ वहां नहीं  पहुंच पर रहा है साथ ही वाहन चालक भी यहां आने से कतराते हैं । वहीं उनके वर्षों पुराने ग्राहक भी अब यातायात अवरुद्ध की वजह से  दूरी बना ली है जिससे यहां के व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है।जिससे इन्हें भारी मात्रा में आर्थिक हानि हो रही है।  अब यहां के व्यापारी प्रशासन से दूसरी जगह गोदाम और व्यापार करने के लिए जगह की मांग कर रहे हैं। 
यहां की तंग गलियां है परेशान का कारण
राजधानी के नए शहर में जहां सड़कों के निर्माण ओर नवीनीकरण जोरो पर चल रहे हैं वहीं यहां का पुरानाश्हर आज भी तंग गलियों से निकलने को मजबूर है। यहां पर हमेशा हो यातायात मार्ग प्रभावित रहता है। यहां पीआर प्रशासन ने सड़कों को चौड़ा करने के लिए कोई प्लान नहीं बनाया और न ही यहां पर पार्किंग की व्यवस्था की गई जिससे यहां आने वाले ग्राहक अपने वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं और यही यातायात को जाम करता है। जो की पूरे दिन रहता है। जिससे भारी वाहन व्यापारियों का माला लेकर गोदाम तक नहीं पहुंच पाते है। और अब वाहन चालक ही यहां आने कतराने लगे हैं ।
राजधानी भोपाल में शहर का सबसे पुराना थोक बाजार जुमेराती है जहां पर व्यापारी संकट में हैं । उनकी समस्याओं पर सरकार के ध्यान न देने से यहां से कारोबार समेटने की तैयारी में लगे हुए हैं और वह शहर से बाहर जहां पर उनकी समस्या हल हो सके वहां पर जगह ले मांग कर रहे हैं जिसमें उन्हें करोद क्षेत्र में अपने कारोबार का भविष्य दिखाई दे रहा है।

Exit mobile version