विक्रांत मैसी की ‘सेक्टर 36’ का ट्रेलर रिलीज, निठारी कांड से प्रेरित कहानी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी की नई फिल्म *’सेक्टर 36’* का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस थ्रिलर फिल्म में विक्रांत एक खौफनाक सीरियल किलर की भूमिका में नजर आएंगे। विक्रांत ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, “मेरे लिए एक ऐसे हत्यारे की भूमिका निभाना काफी चुनौतीपूर्ण था, जो किसी भी साधारण व्यक्ति की तरह दिखता है।”

विक्रांत ने आगे कहा कि इस फिल्म में प्रेम के किरदार को निभाना उनके करियर का अब तक का सबसे अलग अनुभव रहा। “एक ऐसा हत्यारा, जो बाहर से आम इंसान की तरह दिखे, लेकिन भीतर से खौफनाक हो—इसको निभाना काफी मुश्किल था,” उन्होंने बताया। विक्रांत ने फिल्म के निर्देशक आदित्य निंबालकर की तारीफ करते हुए कहा, “आदित्य ने इस फिल्म की जटिल दुनिया को बेहद सावधानी से रचा है, और यह फिल्म समाज के लिए एक अहम संदेश लेकर आई है।”

*’सेक्टर 36’* निठारी कांड से प्रेरित है और ट्रेलर में दीपक डोबरियाल द्वारा निभाए गए इंस्पेक्टर राम चरण पांडे का किरदार दिखाया गया है, जो सीरियल किलर का पीछा करता है और लापता बच्चों की तलाश करता है।

दीपक डोबरियाल ने फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में बात करते हुए कहा, “जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मैं पूरी तरह मंत्रमुग्ध हो गया। यह एक पावरफुल थ्रिलर है, जो समाज में फैली असमानता और अपराध की जड़ को उजागर करती है।”

आदित्य निंबालकर द्वारा निर्देशित *’सेक्टर 36’* उनकी डेब्यू फिल्म है, और इसे 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। दीपक डोबरियाल इससे पहले *’ओमकारा’ (2006), ‘शौर्य’ (2008), ‘तनु वेड्स मनु’ (2011), ‘दबंग 2’ (2012), और ‘प्रेम रतन धन पायो’ (2015)* जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं।

Exit mobile version