शातिर चोर धराये, एक लाख का माल बरामद

भोपाल । शहर की अयोध्‍यानगर थाना पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरो को 24 घंटे में ही दबोचते हुए दो घटनाओ का खुलासा करते हुए उनके कब्जे से एक लाख का माल बरामद किया है।
थाना प्रभारी अयोध्यानगर महेश लिल्हारे ने जानकारी देते हुए बताया कि एस 4 आधारशीला बरखेडा पठानी में रहने वाले पवन अहिरवार पिता रामलाल अहिरवार 40 साल ने अपनी शिकायत में बताया की वह महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड में जॉब करते है। इन दिनो झुग्गी क्रेसर बस्ती अयोध्या नगर में उनके मकान का निर्माण कार्य चल रहा हैं। 14 अप्रैल को वह अपने निर्माणाधीन मकान पर थे, बाद में शाम करीब 7 बजे वह घर में रखी आईस्क्रीम बनाने की मशीन 4 नग सहित आईस्क्रीम बनाने के मेटल के लट्ठा 20 पाईप कमरे में बंद कर ताला लगाकर अपने घर आधारशिला कालोनी चले गये। अगले दिन जब वह सुबह करीब 6 बजे वापस मकान पर पहुंचे तो देखा उनके निर्माणाधीन मकान के पीछे वाले गेट का ताला टूटा हुआ था, और भीतर रखा सामान चोरी हो चुका था। शिकायत मिलने पर थाना पुलिस ने मामला कायम कर आरोपियो की सुरागशी के प्रयास शुरु किये। पुलिस टीम ने घटना स्‍थल के आसपास लगे सीसीटीवी केमरो के फुटेज सहित तकनीकी सुरागो के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियो आकाश उर्फ अक्‍कू कुशवाह पिता बाबूलाल कुशवाह (20) और रोहित लोधी पिता ताराचंद लोधी (21) दोनो निवासी शुक्‍ला क्रेसर झुग्‍गी अयोध्‍या नगर को दबोच लिया। पुलिसिया अंदाज में पूछताछ करने पर आरोपियो ने बीती 15 फरवरी को एच सेक्टर अयोध्यानगर के एक अन्य मकान का भी ताला तोडकर चोरी करने की बात स्वीकार की है। उस मामले में 15 फरवरी को फरियादी लल्लू प्रसाद पटेल निवासी एचआईजी 381 एच सेक्टर अयोध्यानगर भोपाल की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। दोनो आरोपियो की निशानदेही पर पुलिस ने दोनो मामलो में चोरी किया गया लगभग 1 लाख का माल बरामद किया है। दोनो आरोपी मेहनत-मजदूरी का काम करते है, और उनका पुराना अपराधिक रिकार्ड भी है। आरोपियो से अन्य वारदातो के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version