उज्जैन: महाकाल मंदिर के सामने दुकानदारों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

उज्जैन। महाकाल मंदिर के सामने शनिवार को पूजन सामग्री बेचने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घटना में आधा दर्जन युवकों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह विवाद पूजन सामग्री की बिक्री को लेकर शुरू हुआ और देखते ही देखते हिंसा में बदल गया। मारपीट के दौरान मंदिर के बाहर खड़े श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने वीडियो के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इस घटना ने मंदिर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Exit mobile version