भोपाल । जैन समाज की महिलाओं ने भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुरुप चौक बहु मंडल के द्वारा वार्षिक उत्सव रखा गया जिसमें दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज जी को विनियांजलि दी गई तत्पश्चात सभी सदस्यों द्वारा कार्यक्रम को सादगी पूर्वक बनाया गया जिसमें गेम्स थीम के प्रोग्राम रखे गए इस प्रोग्राम के संयोजक थे चौक बहु मंडल के अध्यक्ष नीलू जैन आरती जैन कविता जैन प्रियंका जैन आवृत्ति जैन रहे इस प्रोग्राम में बेस्ट थीम रखी गई थी इसके विजेता है आरती जैन नीलू जैन नेहा जैन प्रीति जैन अनु जैन ज्योति जैन रानी जैन मनीषा जैन आवृत्ति जैन अपेक्षा जैन रहे हैं अध्यक्ष नीलू जैन ने बताया कार्यक्रम मे सभी महिलाओं ने सकोरे वितरित कर जीव दया और पानी बचाने का संदेश भी दिया इस अवसर परचौक बहु मंडल के अध्यक्ष श्रीमती नीलू जैन मंत्री आरती जैन कोषाध्यक्ष कविता जैन सांस्कृतिक मंत्री आवृत्ति जैन और प्रियंका जैन उपाध्यक्ष निकिता जैन अन्य सदस्य सोना जैन ज्योति जैन सोनल जैन पायल जैन मंजू जैन शेफाली जैन ममता जैन डिंपल जैन पूजा जैन संस्कृति जैन आयुषी जैन अनुभूति जैन अभिलाषा जैन अंजु मोदी अपेक्षा जैन अनु जैन सारिका जैन भावना जैन मीनू जैन जयति जैन ज्योति जैन माही जैन मनीषा जैन मान्या जैन मेघा जैन नेहा जैन प्रीति जैन पूजा जैन रानी जैन संगीता जैन सपना जैन सोनल जैन वंदना जैन ऋषि जैन श्रेया जैन सुचिता जैन सीमा जैन जयति जैन इस्मिता ज्योति जैन आदि मौजूद थी ।