जैन समाज की महिलाओं ने मतदान का किया आव्हान

भोपाल ।  पोरवाड़ सामाजिक मंच की श्रीमती भारती जैन ने राजनेता थीम किटी रखी। जिसमे महिलाएं विभिन्न राजनेताओं के किरदार मे तैयार होकर आई। सभी ने मजेदार गेम्स का आनंद लिया और आगामी चुनाव मे सभी मतदाताओं से मतदान करने का अनुरोध किया और स्वयं भी मतदान करने का संकल्प लिया। इसमे श्रीमती सारिका, पूजा , सपना, स्नेहलता, मीनू, त्रिशला, आराधना, निधि, सपना पंचो लिया एवं विनिता जैन उपस्थित थी। *अंशुल जैन प्रवक्ता*

Exit mobile version